माँ गंगा सदाव्रत आश्रम रावेर खेड़ी
शूलपाणि झाड़ी से जानेवाले पैदल मार्ग
माँ गंगा सदाव्रत आश्रम रावेर खेड़ी
माँ नर्मदा मईया के सुरम्य तट एवं बाजीराव पेशवा की समाधी से कुछ ही दूरी पर ग्राम खेड़ी में विजय भाई पटेल और माता पिता पिछले 7 वर्षों से माँ नर्मदा मईया की परिक्रमा कर रहे साधु संत परिक्रमा वासियो की सेवा करते और अपने हाथों से 100 से ज्यादा मूर्तियो को चाय , भोजन प्रसादी एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था करते हे. में सभी साधु संत एवं नर्मदा परिक्रमा वासियो से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हु की आप सभी माँ गंगा सदाव्रत आश्रम रावेरखेड़ी में आकर सेवा का अवसर दे ! मात श्री नर्मदे हर
रूपेश तंवर बडुद (ॐकारेश्वर) - मो. 9977758342
ब्रमहचारि निम्बार्क आश्रम छीपानेर
ॐ माँ नर्मदे हर
समस्त बंगालीभाषी नर्मदा प्रेमियों भगतो की तरफ में बंगाली बाबाकी प्रेरणा व् सुदाम ब्रमहचारि निम्बार्क आश्रम छीपानेर आशीर्वाद से जो कीज्यादा पढे लिखे नही है कई वर्षो से नर्मदा परिकर्मा वासियो कीसेवा कर रहे है और भी नर्मदा तट परकई बंगाली माई व् बाबा है जोनर्मदा प्रिक्रमवासियो सेवा गाँव वालों या भिक्षावर्ति से करतेहै सबको जोड़ने का कार्य सभी के सहयोग बंगाली बाबा मार्ग दर्शन में नर्मदा तट ओम्कारेश्वर से अमरकंटक तक किया जाना है आपका सहयोग व् मार्गदर्शन आपेक्षित है 9893126026'
बंगाली बाबा (नर्मदा बा बा) के नव निमित (कुटिया) आश्रम का कार्य गाड़ासराई अमरकंटक रोड पर निर्मानाधीन है ।
राम कुटीर आश्रम दमगड
अनघोरा - उन्मेशानंद महाराज